Ticker

6/recent/ticker-posts

दो जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया नाले पर किया अतिक्रमण

 दो जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया नाले पर किया अतिक्रमण

 अतिक्रमण हटाने के बाद करायी गयी नाले की सफाई 

अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर लगाया दस हजार रुपये का जुर्माना

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आज बेहट रोड पर श्री बागेश्वर मंदिर के सामने एक कबाड़ी एवं एक बिल्डिंग मैटिरियल विक्रेता द्वारा नाले पर किया गया अतिक्रमण जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद नाले की सफाई करायी गयी। दोनों अतिक्रमणकारियों पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

बेहट रोड स्थित श्री बागेश्वर मंदिर के सामने नाले पर एक कबाड़ी एवं एक बिल्डिंग मैटिरियल विक्रेता द्वारा लिंटर डालकर अतिक्रमण किया गया था। ये अतिक्रमण नाला सफाई में बाधक बन रहा था। नगरायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते एवं प्रवर्तन दल ने नाले पर डाले गए लिंटर को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग ने बताया कि दोनों अतिक्रमणकारियों ने करीब तीस-पैंतीस फुट तक अतिक्रमण  कर रखा था। जिसे हटाने के लिए दो जेसीबी लगानी पड़़ी। अतिक्रमणकारी दुकानदारों से दस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। कर्नल गुरुंग ने बताया कि दोनों अतिक्रमणकारी दुकानदारों को पहले भी चेतावनी दी गयी थी। तब दोनों ने ही स्वयं अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। आज अतिक्रमण हटाने के बाद दोनों दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में उन्होंने अतिक्रमणक करने एवं नाला अवरुद्ध करने का प्रयास किया तो उन पर भारी जुर्माना लगाने के अलावा मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद स्वास्थय व गैराज विभाग द्वारा नाले की पूरी तरह सफाई करा दी गयी है। इस दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, जेडएसओ राजीव चौधरी, सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत