Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय कुराश टीम की चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, चयनित खिलाड़ी एशियन कुराश चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

भारतीय कुराश टीम की चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, चयनित खिलाड़ी एशियन कुराश चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- कोरिया में होने वाली एशियन कुराश जूनियर व कैडेट चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग हेतू आयोजित हुई भारतीय कुराश टीम की चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन किया। चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी कोरिया में होने वाली एशियन कुराश जूनियर व कैडेट चैम्पियनशिप में भारतीय कुराश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त क़ुमार ने बताया कि एशियन कुराश जूनियर व कैडेट चैम्पियनशिप का आयोजन 31 जुलाई से 05 अगस्त 2025 तक कोरिया में होगा। जिसमे प्रतिभाग हेतू भारतीय कुराश टीम की चयन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। जिसमे 18 राज्यो से लगभग 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग, अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर व विशिष्ट अतिथि पुण्य गर्ग के द्वारा किया गया।
द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त क़ुमार ने कहा कि आज देश के कुराश खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा रहे है। उन्होने बताया कि द इंडियन कुराश एसोसिएशन के तत्वाधान मे सहारनपुर में फरवरी माह में अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोचिंग सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन भी किया जा चुका है। महासचिव विक्रान्त क़ुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कोरिया में होने वाली एशियन कुराश जूनियर व कैडेट चैम्पियनशिप मे भारतीय कुराश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. संदीप गुप्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रशिक्षक किरन, सोमबीर, राहुल व्यास, अंकुश नागर, डॉ शक्ति, राजेश कुमार, मोहित शर्मा, अंशुल, अंतरिक्ष, मंजू नायल, ध्रुवेश, दिव्यांश, दीक्षा आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग