Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने मासिक मीटिंग कर एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने मासिक मीटिंग कर एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक मीटिंग कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा मीटिंग की अध्यक्षता जोनी मुखिया व संचालन मदन चौधरी ने किया 

मीटिंग में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सहकारी समितियों में किसानों से 3 प्रतिशत की जगह 7 प्रति शत ब्याज  लिया जा रहा है जिससे साबित हो गया है कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है  युरिया खाद की भारी किल्लत हो रही है जिससे किसानों को परेशान होकर प्राईवेट दुकानों से मंहगा  खाद खरीदना पड रहा है दुसरी ओर पूंजीपतियों का करोडों रुपये माफ कर दिये हैं लेकिन किसानों की समस्याओं पर सरकार ध्यान नही दे रही है बजाज शुगर मिल गागनौली पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है  लेकिन शुगर मिल मालिक पर सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही है जबकि किसानों के बिजली के कनेक्शन बकाया होने पर  काटे जा रहे हैं  राजवाहे मे पानी नही है जिससे किसानों को सिंचाई के लिए डीजल फूंकना पड रहा है  मीटिंग के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर को ञापन सौपा जिसमे सहकारी समितियों मे 7 प्रतिशत की जगह 3 प्रति शत ब्याज ही लगाया जाए  , जनपद सहारनपुर की शुगर मिलो पर  किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये  आवारा पशुओं को पकड़ कर ग ऊशालाओै मे भिजवाया जाये स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू सी टू के आधार पर लागू की जाये 5 60 वर्ष के बाद किसानों व मजदूरों की वृंदा पेंशन 5 हजार रुपये की जाये  ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, प्रशान्त चौधरी,  बिटटू,  शेर सिंह गुर्जर मंडल अध्यक्ष, सहारनपुर जिलाध्यक्ष सोमवीर राणा, गुलशन प्रधान, मोनित,  राकेश,  अकित,  गुरदयाल,  मांगेराम शर्मा, सत्यवीर, गुरदीप, राहुल,  सतेनदर आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अरबईन-ए-इमाम हुसैन के मौके पर मजलिसों व मातमी जलूस का सिलसिला जारी