Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब ने किया मोर्निंग क्लब कम्पनी बाग के नवनियुक्त पदाधिकारियो का सम्मान

फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब ने किया मोर्निंग क्लब कम्पनी बाग के नवनियुक्त पदाधिकारियो का सम्मान 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहासपुर-शहर की प्रसिद्ध प्रतिष्ठित संस्था फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब एवं मोर्निंग क्लब कम्पनी बाग की संयुक्त मीटिंग आज घंटाघर स्थित मॉर्निंग क्लब कार्यालय मे हुई

सर्वप्रथम मॉर्निंग क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों  प्रधान मुरली खन्ना, मनजीत सिंह, अनिल तुली,लाज कृष्ण गाँधी, महेन्दर अरोड़ा, श्याम गुलाटी,खैराती लाल चौहान,शिव चौजड, गगन शर्मा, गुलशन अनेजा, राजीव वर्मा, नितेश सचदेवा, करण बजाज, राजेश वालिया, गोपाल दास का माल्यार्पण करके स्वागत किया इससे पहले मोर्निंग क्लब द्वारा फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, सतीश कुक्कड,राकेश सचदेवा, राजेश गाँधी,  हरीश ईशपुजानी, गुरजीत मल्होत्रा, अरविन्दर पाल सिंह चावला, नरेश मदान, संजय तनेजा, राजीव अरोड़ा, अजय ठकराल, विनोद वर्मा,बॉबी गुम्बर, सन्नी कक्कड़, अंकित,डिम्पी, गौरव मारवाह का पटका पहना कर स्वागत किया, इस मौके पर एम पी सिंह चावला और मुरली खन्ना ने सदस्यों को शरीर स्वस्थ रखने के लिए रोज़ाना सुबह की सैर नियमित रखने की एवं संतुलित भोजन लेने की सलाह दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अरबईन-ए-इमाम हुसैन के मौके पर मजलिसों व मातमी जलूस का सिलसिला जारी