Ticker

6/recent/ticker-posts

बढ़ती लोकप्रियता से घबराएं लोग कर रहे है अर्नगल बयानबाजी, पहले अपने गिरेबान में झांके समाज के गद्दार-गौतम प्रधान

बढ़ती लोकप्रियता से घबराएं लोग कर रहे है अर्नगल बयानबाजी, पहले अपने गिरेबान में झांके समाज के गद्दार-गौतम प्रधान

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर- भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने गढ़ी मलूक स्थित  अपने आवास पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से  बैचेन और बौखलाकर अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं उन्होंने नाम न लेते हुए कहा कि जिनके परिवार की भरपूर मदद की है आज वे एहसान फरामोश लोग हमारे किरदार में नुक्स निकाल रहे है ऐसे लोगों में अगर थोड़ी बहुत शर्म और ईमान जिंदा है तो अपने गिरेबान में झांके। उन्होंने कहा कि अगर सर्वसमाज की निर्धन कन्याओं की शादी कराना या गरीबों की मदद करना गुनाह है तो गौतम प्रधान यह गुनाह हर रोज करेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 2005 में ग्राम मेंबर, 2007 में भूमिया खेड़ा का सौंदर्यकरण, 2008 में एक कन्या की शादी तथा 2010 में ग्राम प्रधान सरकडी खुमार से निर्वाचित हुआ हूं अगर हिम्मत है तो मेरी बराबरी ही नहीं मुझसे अधिक मदद करने का काम करे नहीं तो समाज के ये गद्दार फर्जी समाजसेवा का ड्रामा करना बंद करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बढ़ती लोकप्रियता से घबराएं लोग कर रहे है अर्नगल बयानबाजी, पहले अपने गिरेबान में झांके समाज के गद्दार-गौतम प्रधान