Ticker

6/recent/ticker-posts

देर रात तेज़ हवा और बारिश के कारण फुँका क्षेत्र के दो ट्रांसफार्मर

देर रात तेज़ हवा और बारिश के कारण फुँका क्षेत्र के दो ट्रांसफार्मर 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-बीती देर रात तेज़ हवा और बारिश के कारण क्षेत्र के दो ट्रांसफार्मर फुँक गए जिससे लगभग आधा क़स्बा अँधेरे में डूब गया विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदले जाने का कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीती देर रात को आई तेज़ हवा और बारिश के कारण पीठ बाज़ार स्थित प्रदीप चौधरी के आरामशीन के पास व देवबंद रोड पर रखा ट्रांसफार्मर फुँक गया जिससे लगभग आधा क़स्बा अँधेरे में डूब गया।गनीमत ये रही कि बारिश के बाद मौसम में उतनी उमस नहीं वरना जनता का बुरा हाल हो जाता।विद्युत विभाग जेई बिजय प्रताप सिंह का कहना है कि विभाग के तौफ़ीक़ उमर, सोनू  आदि कर्मचारी दोनों ट्रांसफार्मर्स को बदलने में लगे हुए हैं।हमारा प्रयास है कि शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी जाए।शुभम चौधरी,सभासद नफ़ीस सैफ़ी,अमन वाल्मिकी, रहमान इदरीसी, आस मोहम्मद सैफ़ी,एडवोकेट तय्यब मंसूरी आदि गणमान्य लोग भी विभाग के कर्मचारियों को सहयोग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बढ़ती लोकप्रियता से घबराएं लोग कर रहे है अर्नगल बयानबाजी, पहले अपने गिरेबान में झांके समाज के गद्दार-गौतम प्रधान