धूमधाम से मनाया तीर्थंकर श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान का 2802 वां मोक्ष कल्याणक महोत्सव
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-जैन समाज कार्यकारिणी समिति रामपुर के तत्वाधान में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान का 2802 वां मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
प्रातः प्राचीन मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा को पाण्डुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक और शांतिधारा की गई। शांतिधारा करने का सौभाग्य विद्यासागर मनोज कुमार जैन को प्राप्त हुआ। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। पार्श्वनाथ भगवान की पूजा कर 23 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। मंदिर जी में पार्श्वनाथ भगवान की पूजा कर निर्वाण लाडू समर्पित किया गया। आज के दिन मोक्ष सप्तमी पर्व के दिन पार्श्वनाथ भगवान को झारखंड राज्य में स्थित सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर के सवर्णभद्र कूट से निर्वाण प्राप्त हुआ था। इसके बाद मंदिर जी की परिक्रमा की गई। शाम के समय संगीतमय आरती के साथ श्री कल्याण मंदिर स्त्रोत दीप अर्चना की गई। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, अमित जैन, सुधीर जैन, विद्यासागर जैन, राकेश जैन,शशांक जैन, संजय जैन, अशुंल जैन, अभिषेक जैन, अतुल जैन, प्रशांत जैन, अनुराग जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ