Ticker

6/recent/ticker-posts

व्रक्ष मनुष्य के जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं।व्रक्षारोपण कर उनकी देखभाल भी करना ज़रूरी-राज्यमंत्री जसवंत सैनी

 व्रक्ष मनुष्य के जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं।व्रक्षारोपण कर उनकी देखभाल भी करना ज़रूरी-राज्यमंत्री जसवंत सैनी

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-औद्योगिक विकास एवं संसदीय राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि व्रक्ष मनुष्य के जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो न केवल ऑक्सीजन, फल फूल और छाया देते हैं। प्रत्येक नागरिक अपने घर के आंगन में सही एक पौधा रोपित कर उसकी देख भाल करें।

बुधवार को मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्था चमन लाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में छायादार फलदार पौधे रोपित किए।संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि पेड़ पौधे मनुष्य के जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। व्रक्ष न केवल हमें फल फूल,ओषधि,छाया देते हैं बल्कि सूख जाने पर ईंधन के रूप में भी काम आते है। कोरोना काल मे हम ऑक्सीजन के महत्व को समझ गए होंगें जो कि हमें पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है।व्रक्ष लगाकर उनकी बच्चों की तरह देखभाल करें।प्रमोद कौशिक ने कहा कि व्रक्ष प्रकृति का अनमोल उपहार हैं।व्रक्ष वर्षाजल को सरंक्षित करते हैं और मिट्टी कटाव को रोकते हैं।जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं और हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं। प्रबन्धक वीरेश जैन,प्रधानाचार्य सारिका जैन ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगन्तुको का सम्मान कर घरों में रोपित करने को पौधे लगे गमले भेंट किये व कहा कि पर्यावरण को साफ़ रखने के लिए व्रक्ष आवश्यक हैं।हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि व्रक्षारोपण करें जिसका लाभ केवल हमें ही नहीं बल्कि आने वाली नस्लों को भी मिलेगा। इस दौरान भूपेंद्र जैन,पुष्पेंद्र जैन,डाक्टर राजेश जैन, भाजपा नेता सचिन पंवार,घनश्याम शर्मा,दीपक सैनी,बबली कोरी सहित जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाइक से टकरा पलटी ई-रिक्शा किशोर की मौत, कई घायल