Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात चोरों ने स्मार्ट बिजली मीटर के ठेकेदार के कार्यालय से लाखों का सामान किया साफ़।पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल

अज्ञात चोरों ने स्मार्ट बिजली मीटर के ठेकेदार के कार्यालय से लाखों का सामान किया साफ़।पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-बेख़ौफ़ चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटर कार्यालय को निशाना बनाया और छोटे गेट का ताला तोड़कर दफ्तर में घुस गए। चोर वहाँ से दो लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरे सहित लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना से पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लग गया है।

रामपुर मनिहारान डिवीजन के स्मार्ट मीटर ठेकेदार का पुत्र विकास कपिल रोजाना की तरह कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ताले टूटे और सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सूचना देने के तीन घंटे बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों में पुलिस की इस लापरवाह कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश है। पीड़ित  विकास कपिल ने बताया कि उन्होंने जब थाना प्रभारी को कॉल कर सूचना दी, तो उन्होंने स्वयं ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने की सलाह दे दी। इससे पीड़ित पक्ष और कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।आदित्य कपिल ने पुलिस को तहरीर देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।वहीं सूत्रों ने बताया कि चोर इससे पहले मौहल्ला सराय में एक बस्ती में पहुँचे थे जो सँख्या में चार थे लेकिन एक व्यक्ति जागने और शोर मचाने पर भाग खड़े हुए।चोरों के बस्ती में होने की जानकारी पर लोगों में दहशत का माहौल है।चोरी की घटना से पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाइक से टकरा पलटी ई-रिक्शा किशोर की मौत, कई घायल