बाइक से टकरा पलटी ई-रिक्शा किशोर की मौत, कई घायल
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-मंगलौर मार्ग पर बाइक से टकरा कर ई-रिक्शा पलट गया। इसमें मानकी गांव निवासी वसीम के 14 वर्षीय बेटे अदनान की मौत हो गई। हादसे में एक पुरुष समेत कई महिलाओं का भी घायल होने बताया गया है। किशोर की मौत से परिवार में मातम पसर गया।
आज मानकी गांव निवासी वसीम के परिवार की कुछ महिलाएं और उनका बेटा अदनान देर शाम ई-रिक्शा से देवबंद से वापस गांव लौट रहे थे। जब वह देवबंद-मंगलौर मार्ग पर हाशिमपुरा और मानकी गांव के समीप पहुंचे तो ई-रिक्शा सड़क किनारे जा रही बाइक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अदनान को गंभीर चोट आई, जबकि कई महिलाएं और बाइक सवार मामूली रुप से घायल हो हो गए। अदनान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि किशोर परिवार के साथ वापस लौट रहा था। ई-रिक्शा के पलटने के कारण हादसा हुआ है। परिजन शव को बिना किसी कार्रवाई के साथ ले गए।
0 टिप्पणियाँ