डीएम और नगरायुक्त ने किया महाड़ी व जनमंच का निरीक्षण
मुख्यमंत्री दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर हो रही तैयारियां
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-अगले दो-तीन दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित सहारनपुर दौरे को लेकर नगर निगम व प्रशासन तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रुप दे रहा है। आज जिलाधिकारी व नगरायुक्त ने अधिकारियों के साथ गंगोह रोड स्थित गोगा महाड़ी व जनमंच का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल, नगरायुक्त शिपू गिरी, सीडीओ सुमित राजेश महाजन व अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह व निगम अधिकारियों के साथ आज सुबह गंगोह रोड स्थित गोगा महाड़ी पहुंचे और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के भ्रमण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों को महाड़ी के मुख्य द्वार के सामने का कार्य आज रात तक पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने लाईट व पेयजल तथा हॉर्टिकल्चर सम्बंधी सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटर कूलर ऐसे स्थान पर रखने के निर्देश दिए जहां वह उपयोगी हो लेकिन लोगों के आगमन में बाधा न बनें। मुख्यमंत्री के महाड़ी भ्रमण कार्यक्रम को कैसे और कितना विस्तार दिया जाए, इस पर भी अधिकारियों ने विचार विमर्श किया।जिलाधिकारी व नगरायुक्त ने गांधी पार्क स्थित जनमंच का भी निरीक्षण किया और वहां आवश्यक रुप से साफ सफाई, आसपास नाली नालों की मरम्मत, तथा रंगाई-पुताई आदि के सम्बंध में निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के भ्रमण मार्गो पर भी घास-फूंस की कंटाई-छंटाई, सर्किट हाउस रोड सहित सभी मार्गो पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम के मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता/पथ प्रकाश प्रभारी वी बी सिंह, सहायक अभियंता विपुल कुमार, जेडएसओ राजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ