हरियाली उत्सव मनाया, नई कार्यकारिणी का किया गठन
महाराज अग्रसैन समिति की महिलाओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद - महाराजा अग्रसैन महिला मंडल समिति ने हरियाली तीज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। महिलाओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
रेलवे रोड स्थित एक सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापिका रचना कंसल और डा. आशा सनवार ने फीता काटकर और रीटा अग्रवाल ने महाराजा अग्रसैन के चित्र पर माल्र्यापण कर किया। दीप प्रज्जवलित श्वेता गोयल व अर्पणा अग्रवाल द्वारा किया गया। समिति की महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आभा तीज क्वीन चुनी गई। संस्थापिका रचना कंसल ने कहा कि हरियाली तीज का पर्व प्रकृति की सुंदरता और सावन के महीने की हरियाली का उत्सव है। इस दौरान वर्षा अग्रवाल को समिति का अध्यक्ष, योगिता सचिव व मिनी मंगल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। अरुणा अग्रवाल, सुमन सिंघल, चित्रा सिंघल, पूनम सिंघल, पूजा बंसल, वंदिता तायल, अर्चना तायल, तरू, शिप्रा व स्वाभि आदि मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ