Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में थामना गांव में रैली निकाल लोगों ने जताया आक्रोश

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में थामना गांव में रैली निकाल लोगों ने जताया आक्रोश

प्रगतिशील युवा मंच और ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पांच हजार सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले के विरोध में थाना क्षेत्र के ग्राम थामना में प्रगतिशील युवा मंच एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त बैनर तले एक विरोध रैली निकाली गई। ग्रामीणों और बच्चों की भागीदारी वाली इस रैली में सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया गया।

प्रगतिशील युवा मंच के महासचिव चरण सिंह गौतम ने कहा कि सरकार का यह कदम जनविरोधी और गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्कूल बंद हो गए तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित करने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज में बदलाव का साधन है, और इसके बिना व्यक्ति अपने अधिकारों के लिए आवाज तक नहीं उठा सकता।ग्राम प्रधान संत कुमार ने भी सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इससे न केवल करोड़ों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, बल्कि लाखों शिक्षकों के रोजगार पर भी संकट आ जाएगा। उन्होंने मांग की कि सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाए और निजी विद्यालयों की मनमानी पर लगाम लगाई जारैली में ग्रामवासियों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर समंदर, विजयपाल, नरपाल, शोभाराम, अमित सिंह, बिजेंदर, राजीव, देवी सिंह, कर्म सिंह, सुलेख चंद, सचिन, शीशपाल, सुभाष, विपिन, सोनू, जोगिंदर, रविंदर, अर्जुन सिंह, कपिल, टिंकू, कुलदीप सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तहसील स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम