Ticker

6/recent/ticker-posts

कच्छल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

कच्छल अंडर-14  क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-कच्छल अंडर-14  क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज ग्रुप-बी के सभी लीग मुकाबले पूरे हो गए। इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमों की घोषणा हो गई है।ग्रुप-ए से चौहान क्रिकेट एकेडमी और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जबकि ग्रुप-बी से एसबीबीए-बी टीम और तोमर क्रिकेट एकेडमी ने अंतिम चार में जगह बनाई है।

शनिवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में तोमर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। टीम की ओर से तनमय ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 34 गेंदों में 43 रन बनाए और उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।जवाब में पंवार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पूरी कोशिश की और कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंततः रोमांचक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।आयोजकों के अनुसार, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी शीघ्र घोषित किया जाएगा। टूर्नामेंट में बच्चों के खेल के प्रति उत्साह और जोश ने दर्शकों का दिल जीत लिया।इस दौरान राजीव गोयल टप्पू,प्रीति मेहरा, रणधीर कपूर,मृदुल गर्ग आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस मुठभेड़ में दो गोकशों को पैर में गोली लगी, चार गिरफ्तार