Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क नारायणा होम्योपैथी कैम्प में 80 मरीजों की जांच कर दी गई दवाएं।

 निःशुल्क नारायणा होम्योपैथी कैम्प में 80 मरीजों की जांच कर दी गई दवाएं।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-गुरूद्वारा श्री गुरु नानक सभा में निःशुल्क नारायणा होम्योपैथिक कैम्प में 80 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

कैम्प में मरीजों की जांच रहे डा. कुंवर आार्यमन ने बताया कि कैम्प मंे विभिन्न रोगों से सम्बंधित 80 मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को गुरूद्वारा साहिब में कैम्प लगाया जाएगा। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि कैम्प द्वारा जरूरतमंदों की सेवा करना पुनीत कार्य है। इस दौरान गुरजोत सिंह सेठी,श्याम लाल भारती, ज्ञानी अमनदीप सिंह, आशीष सिंह, शेखर मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।