Ticker

6/recent/ticker-posts

वरदान सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

वरदान सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 

 नगर की समाज सेविका इरम उस्मानी ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- भायला रोड स्थित वरदान सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर की समाज सेविका इरम उस्मानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं एक यूनिट रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया।

रक्तदान के बाद इरम उस्मानी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। अगर हमारे खून से किसी की जान बच सकती है, तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर न सिर्फ मानवता की सेवा करें, बल्कि अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएँ। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और यह कई गंभीर बीमारियों से बचाव में सहायक है।
शिविर में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक तायल, मानव अधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ज़ोनल अध्यक्ष मुकीम अब्बासी, ए.के. हेल्थ केयर सेंटर के संचालक डॉ. नवेद गोड, वरदान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद खटाना, संजीव सैनी, असफाक उल्ला खान, वार्ड सभासद वाजिद मलिक, डॉ. हुस्ना कुरैशी, कारी आमिर उस्मानी, राहत खान और नाज़िश सिद्दीकी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।