कांग्रेस ही भाजपा का एक मात्र विकल्प- इमरान मसूद
राहुल जी के नेतृत्व में सर्वसमाज को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस संघर्षरत, तभी तो सरकार राहुल गांधी से डरती है-इमरान मसूद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिला कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम में नवगठित जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकरियों को उनके मनोंनयन पत्र सौंपते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम और समापन राष्ट्रगान से हुआ । कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद, जिला संगठन सृजन संयोजक प्रदीप कंसल, अब्दुल्ला आरिफ व महानगर संगठन सृजन संयोजक श्रीमती सपना सोम, ओम प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र के साथ पार्टी का ध्वज व पदाधिकारियों के नाम वाली नेम प्लेट सौंपी ।
कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि आज आपने जिस तरह संगठन के लिए कार्य करने की शपथ ली है, उसका आपको पूर्ण समर्पण, ईमानदारी व कर्मठता से पालन करना होगा, तभी आप संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और आगे आपकी तरक्की के रस्ते खुलेंगे । काजी इमरान ने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस को भाजपा के एकमात्र विकल्प के रूप में देख रही है । आज देश के नागरिक भाजपा के कुशासन से तंग आ चुके है । सासंद ने कहा कि आज की भाजपा सरकार जिस राह पर चल रही है वह संविधान को कमजोर करने वाला है, क्योंकि भाजपा की नीति 10% लोगों को राज सौंपने और देश की बाकी 90% जनसंख्या को गुलामी की ओर ढकेलने वाली है । जबकि कांग्रेस आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से शोषित लोगों को न्याय दिलाने के लिए जातिगत आधारित जनगणना को लेकर संघर्ष कर रही है काजी इमरान ने कहा कि हमने एक कि मजबूत संगठन का निर्माण किया है जिसमें सभी वर्गों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन अब हमें अपनी कार्यकुशलता से इसके उद्देश्यों को हासिल करके इसे एक मजबूत संगठन साबित करना होगा, क्योंकि उद्देश्यों और लक्ष्यों की प्राप्ति ही संगठनों की मजबूती की पहचान होती है । काजी इमरान ने कहा कि आप सभी मजबूत पदाधिकारियों के कंधे पर समर्पित भाव से कार्य करके संगठन की सफलता सुनिश्चित की बड़ी जिम्मेदारी है । प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में जिला संयोजक प्रदीप कंसल, अब्दुल्ला आरिफ व महानगर संयोजक श्रीमती सपना सोम, ओम प्रकाश शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के मिशन में जुट जाने की हिदायत दी। प्रदीप कंसल ने कहा कि संगठन के कार्यों में किसी भी तरह की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और समय-समय पर कमेटी पदाधिकारियों के काम की समीक्षा की समीक्षा होगी ।जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना हमारी सबसे बड़ी वरीयता होगी और सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी । संदीप राणा ने कहा कि किसी भी स्तर पर निष्क्रियता देखी गई तो उन पदाधिकारियों को पदमुक्त करके नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश भी प्रदेश नेतृत्व ने दिए हैं ।जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा की 63 पदाधिकारियों की लिस्ट में विनय राणा को कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता के पद पर 2003 से कार्यरत गणेश दत्त शर्मा को पुनः जिला प्रवक्ता बनाया गया । 12 उपाध्यक्ष के पद पर नितिन शर्मा (संगठन प्रभारी), वरुण शर्मा (प्रशासन प्रभारी), दुष्यंत राणा (फ्रंटल संगठन प्रभारी), सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, मोहम्मद फाजिल हसन, सोनू पठान, सचिन कंबोज, पवन कुमार, आरिफ खान, अक्षय चौधरी (सदस्यता अभियान प्रभारी), शाजिया नाज, प्रीतम सिंह सैनी बनाए गए । जिला संगठन में 10 महमंत्रियों के पद पर नसीब खान (कार्यालय प्रभारी), रणवीर सिंह, विजय शर्मा, इंदौर सिंह, संजय पवार, अजय त्यागी, सेवाराम, मुकेश राज कश्यप, राजपाल सिंह, श्रीमती रजनी जाटव को जिम्मेदारी सौंपी गई । 39 जिला सचिवों की लिस्ट में राजपाल सिंह, लाल सिंह, पंकज कंबोज, मोहनलाल, साजिद, विवेक चौधरी, मेघराज, अंकित कुमार, महेंद्र प्रजापति, विनोद रावत, हरविंदर सिंह, असगर आलम, अभय चौधरी, वंदना, प्रवेश कुमार, करम सिंह, मूनजीम गाढ़ा, मोहम्मद अली, मुस्तफिज, मुकेश चौधरी, राव अकील, शाहिद मलिक, अफसर, राकेश शर्मा, वसीम गाढ़ा, मुकेश कंबोज, ओमपाल, शहजाद उस्मानी, शाह आलम, निशी शर्मा, कुलवंत कौर, पल्लवी, शमा परवीन, पूनम, सुनीता देवी, सलमा, उर्मिला, अनीता रानी, शाहबाज आलम के नामों की घोषणा की गई ।जनपद के सभी 11 ब्लॉक क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्षों को भी मनोनयन पत्र सौंपे गए । सेठपाल (रामपुर मनिहारान), नानू सिंह कश्यप (देवबंद), नवाब अली (नकुड), राजकुमार (गंगोह), पवन राना (पुवारका), मोहम्मद ग़ालिब (सरसावा), नवीद खान (ननौता), अबरार राव (मुजफ्फराबाद), रिजवान (बलिया खेड़ी), अंकित (नागल), हाशिम चौधरी (सढ़ौली कदीम) को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया ।महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी की लिस्ट में कुल 40 पदाधिकारी में 2 वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा व अमरदीप जैन, 5 उपाध्यक्ष सौरव भारद्वाज, नीरज कपिल, गुलशेर अल्वी, इकराम खान व यूनुस सिद्दीकी, 6 महासचिव पंडित सुमन शर्मा, शमीम अहमद, मयंक शर्मा, रजा फरीद व खुर्शीद अहमद, 27 सचिव विपिन कांत शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, घनश्याम पंत, जैल सिंह, श्रीमती उपमा सिंह, श्रीमती शर्मिष्ठा देवी, श्रीमती रेखा धीमान, श्रीमती रीना रानी, शाहीन बेगम, आसिफ खान, राकेश मोहन शर्मा, अनूप ठकराल, रफत अब्बास जैदी, जमाल अहमद, सहयोग सैनी, दर्पण त्यागी, रवि कुमार, शिवेंद्र लाल, आरिफ मंसूरी, अभिषेक सैनी, इरशाद प्रधान, आदिल अहमद, सरदार प्रभुजीत सिंह, युनुस अंसारी, अमित कुमार, विश्वकर्मा करण चौहान व बरकत अंसारी शामिल है ।कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, राहत खलील, सत्यम सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष जावेद साबरी, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ रागिब अंजुम, काजी शौकत हुसैन, डॉ देवेंद्र कौशिक, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा,सुदेश प्रधान, गुलबहार अहमद आदि सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ