ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा, ग्लोकल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में, ग्राम कासमपुर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री निज़ामुद्दीन, कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह तथा रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना एवं स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। शिविर में कुल 115 मरीजों की जांच की गई, और सभी को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में प्रमुख रूप से मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), चर्म रोग तथा अस्थमा जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीज सामने आए, जिनका सफलतापूर्वक परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार किया गया। इस अवसर पर ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रेहान सफ़ी सहित डॉ. शमा अब्दुल हई, डॉ. इमलाक, डॉ. रईस अहमद, डॉ. अतीक एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने इस जनसेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्रामवासियों ने ग्लोकल विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की आशा जताई।
0 टिप्पणियाँ