Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन

कार्यकर्ताओं को मातृभूमि के प्रति समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा का दिया संदेश।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद नगर मंडल में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए डॉ. मुखर्जी के जीवन, विचारधारा और उनके राष्ट्रीय योगदान पर प्रकाश डाला।

राज्य मंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा के सशक्त प्रवर्तक थे। उन्होंने जनसंघ की स्थापना कर भारतीय राजनीति को एक नया वैचारिक आधार दिया। उनका जीवन दर्शन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण का प्रतीक है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री पवन सेवई, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, मंडल अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री राजेश अनेजा, मंत्री जोगेंद्र जाटव, सभासदगण, आईटी संयोजक शैंकी बिंदल, मीडिया संयोजक विशाल गर्ग, सोशल मीडिया संयोजक उमंग शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग समेत मंडल पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन