Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद वीर अब्दुल हमीद मेमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति ने बनाया परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिन

शहीद वीर अब्दुल हमीद मेमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति ने बनाया परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-न्यू चिलकाना बस स्टैंड पर शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पर शहीद वीर अब्दुल हमीद मेमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वाधान में परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर कर्नल  श्री अवनीश शर्मा  पूर्व विधायक पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र कपिल पूर्व विधायक संजय गर्ग  वीर अब्दुल हमीद के चरित्र पर माला अर्पण किया 

इस अवसर पर हमजा मसूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र तनेजा प्रदेश उपाध्यक्ष वसी रिजवी अल्पसंख्यक कांग्रेस  जिला पूर्व अध्यक्ष मुजफ्फर चौधरी किसान यूनियन नेता अरुण राणा जी दीपक गौतम विधानसभा अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक  आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया समिति सचिव मुरसलीन उर्फ मधधा व कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशेर आलम शाह अल्पसंख्यक विभाग पंकज शर्मा एडवोकेट समिति अध्यक्ष  ने उपस्थित अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि रिटायर कर्नल श्री अवनीश शर्मा जी ने वीर अब्दुल हमीद जी के बारे में उपस्थित जन समूह को विस्तारक पूर्व जानकारी दी जिसमें भारत माता पाक के 1965 के युद्ध के बारे में लोगों को अगवत कराया कार्यक्रम में मशहूर गायक नसीम उस्मानी ने देश भक्ति के गीतों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल संचालक कुर्बान मलिक ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप मेहरबान मुखिया जिला मीडिया प्रभारी जिला सचिव साकिब खुर्शीद अहमद डीपु शमीम अहमद मुला कामिल अब्दुल हमीद गफूर अहमद डॉ अरशद यमन अल्वी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रेलवे स्टेशन पर हुआ होटल पॉड का शुभारंभ