Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय व्यापार भवन में हुई जीआईएस सर्वे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय व्यापार भवन में हुई जीआईएस सर्वे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- रेलवे रोड से सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय व्यापार भवन में वरिष्ठ व्यापारी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में चर्चा का विषय जीआईएस सर्वे द्वारा जनता का हो रहा उत्पीड़न रहा । बैठक में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं वरिष्ठ महामन्त्री सरदार सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने कहा सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम द्वारा जीआईएस सर्वे के रूप में सैकड़ो गुना टैक्स बढ़ाने के विरुद्ध बड़ा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बैक फुट पर आते हुए नगर विधायक राजीव गुंबर एवं महापौर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा था कि व्यापारियों को उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और सीआईएस सर्वे को निरस्त करवाया जाएगा लेकिन इन्होंने बयान जारी करने के बावजूद भी उसको नहीं रोका। जिससे व्यापारियों में इस बात का भारी रोष है। जबकि गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड ने वहां की महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में जिस  सर्वे को दो माह के लिए स्थगित कर दिया और वहां के अधिकारियों को नई नीति बनाने के लिए आदेशित किया।महानगर महामंत्री पुनीत चौहान एवं कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी ने कहा यदि गाजियाबाद नगर निगम जनता के हित में यह निर्णय ले सकता है तो क्या सहारनपुर में कोई नई तरह के कानून लागू होते हैं ? इसलिए यदि यहां के नेताओं ने तुरंत कोई जनहित में निर्णय नहीं लिया तो अगले बड़े आंदोलन की तैयारी हो चुकी है बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष यशपाल मैनी, प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक छाबड़ा, प्रांतीय संगठन मंत्री आरके मल्होत्रा, प्रांतीय मंत्री महेश नारंग, प्रांतीय मंत्री अमित,व्यापार मंडल के युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुभव शर्मा महामंत्री कुबेर नरूला, कोषाध्यक्ष विनीत चौहान सहित कोर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार