Ticker

6/recent/ticker-posts

सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन बने डॉ हंसराज सैनी

 सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन बने डॉ हंसराज सैनी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -नागरिक सुरक्षा विभाग सहारनपुर में लगभग 6 माह से  रिक्त चल रहे डिप्टी चीफ वार्डन के पद पर जिलाधिकारी मनीष बंसल के अनुमोदन से डॉ हंसराज सैनी को स्टाफ अधिकारी से पदोन्नती कर डिप्टी चीफ वार्डन के पद पर नियुक्त कर दिया गया है l डॉ हंसराज सैनी के डिप्टी चीफ वार्डन नियुक्त किए जाने पर नागरिक सुरक्षा विभाग के समस्त वार्डनो में ख़ुशी की लहर है। चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन और डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह ने हंसराज सैनी को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ हंसराज सैनी के आवास पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। सिविल डिफेंस के सभी वार्डनो ने हंसराज सैनी के डिप्टी चीफ बनने पर मिठाई खिलाकर खुशी जताई है।

डिप्टी चीफ वार्डन नियुक्त होने पर डॉ हंसराज सैनी ने कहा कि सिविल डिफेंस कंट्रोलर जिलाधिकारी मनीष बंसल और डिप्टी कंट्रोलर ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है। वे उसका पालन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल ,डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह और चीफ वार्डन राजेश जैन का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि मैं पहले से भी ज़्यादा ज़िम्मेदारी के साथ सभी वार्डन को साथ लेकर दिन-रात निस्वार्थ भाव से सेवा करूँगा। डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह ने बताया कि डिप्टी चीफ वार्डन का पद करीब छह माह से रिक्त चल रहा था। सीनियरिटी के हिसाब से आवेदन मांगे गए थे। इस पद के लिए कुल 5 वार्डनो ने आवेदन किया था। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर वरिष्ठता के आधार पर डॉ हंसराज सैनी को डिप्टी चीफ वार्डन नियुक्त किया गया है। आशा है हंसराज सैनी पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए सिविल डिफेंस में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।इस मौके पर डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह , चीफ वार्डन राजेश जैन , असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर दिनेश कुमार , स्टाफ अधिकारी श्री अशोक कुमार सैनी , वसीम अख्तर ,देवेन्द्र बंसल , डॉ जगजीवन सिंह राठौर , डॉ डी सी धीमान, डॉ मेहरबान अंसारी , राकेश जैन , पवन सिघल , मोहम्मद खालिद , मोहम्मद वसीम , देवेंद्र बंसल , सरफराज ख़ान , समेत सैकड़ों वार्डन शामिल रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।