संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने अपने कैम्प कार्यालय पर सुनी दूर दराज़ से आए लोगों की समस्याएं।कहा जनता की सेवा ही हमारा संकल्प
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने अपने कैम्प कार्यालय पर दूर दराज़ से आए लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए।राज्यमंत्री ने कहा कि सेवा ही हमारा संकल्प है।
अपने स्नेहिल स्वभाव और सादगी के साथ साथ निष्पक्ष रूप से जनता की सेवा करने के लिए विख्यात संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी के कैम्प कार्यालय पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है।ऐसा ही शनिवार को भी हुआ।राज्यमंत्री जसवंत सैनी कैम्प कार्यालय पर आए तो काफी संख्या में दूर दराज़ से आए हुए लोग बैठे थे।राज्यमंत्री ने एक एक व्यक्ति को पास बुलाकर पहले उनकी समस्याओं को ग़ौर से सुना और फिर कुछ का तो तत्काल ही निराकरण करा दिया।कुछ के विषय में सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।राज्यमंत्री जसवंत सैनी की कार्यशैली ऐसी ही है।जो भी इनसे एक बार मिल लेता है वो इनका प्रशंसक बन जाता है।राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा माता पिता और जनता के आशीर्वाद से उन्हें सरकार में जो ज़िम्मेदारी और ताक़त मिली है उसका सदुपयोग यही है कि जनता की समस्याओं को हल कराया जाए।उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हम सदैव जनता के लिए कार्य कर रहे हैं।इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी, दीपक सैनी, प्रमोद कौशिक,सचिन कुमार, अनिरुद्ध सैनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ