तम्बाकू सेवन के साथ- साथ अन्य नशीले पदार्थो के उपयोग करना भी मुख कैंसर को जन्म देता है-डॉ० संजीव कुमार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जनपद एवं ब्लॉक स्तर मुख कैंसर रोगियों की पहचान कर उचित उपयोगी जांच प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत दन्त सर्जन की 01 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में राजकीय मैडिकल कॉलेज से आये दन्त रोग, नाक, कान और गला रोग एंव महिला रोग विशेषज्ञो के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अन्य प्रतिभागियो के साथ समन्वय स्थापित कर उपर्युक्त जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त कार्यशाला में राजकीय मैडिकल कॉलेज, सहारनपुर से डॉ० चेतना यादव, (सहायक आचार्य) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के द्वारा महिलाओ में पाये जाने वाले सर्वाइकल कैंसर के लक्ष्ण व उचित चिकित्सीय उपचार के बारे में राजकीय मैडिकल कॉलेज के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० संजीव कुमार (सहायक आचार्य) ने कहा कि जिन लक्ष्णों को रोगी के द्वारा प्रारम्भ में नजरंदाज किया जाता है, परन्तु बाद में वही लक्ष्ण एक गम्भीर बीमारी का रूप धारण कर लेते हैं। उनके द्वारा मुख कैंसर के लक्ष्णों के साथ-साथ इसके होने के मुख्य कारणों में किसी भी रूप में तम्बाकू सेवन करना मुख्य कारण बताया गया। तम्बाकू सेवन के साथ- साथ अन्य नशीले पदार्थो के उपयोग करना भी मुख कैंसर को जन्म देता है। कार्यशाला में उपस्थित नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ० कपिल कुमार आचार्य एवं विभागाध्यक्ष के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सको को नाक, कान एवं गले के कैंसर के लक्ष्णो के साथ-साथ कारणो के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दिनांक 11.07.2025 से जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर चलाये जा रहे दस्तक अभियान के साथ-साथ किसी भी रूप में तम्बाकू उपयोग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में उनको जांच के लिए व चिकित्सीय कत्सीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भेजना व सुनिश्चित करना कि उक्त व्यक्ति में कैंसर के लक्ष्ण तो उपस्थित नहीं है। डॉ० विरेन्द्र कुमार आचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा आंत एवं थाइरोइड के कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में उपस्थित श्रीमति शिवांका गौड, नोडल अधिकारी, एन०सी०डी० सेल सहारनपुर के द्वारा उपस्थित चिकित्सको को जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर किये जाने वाले सर्वे के उद्देश्य व इस कार्यक्रम में सभी की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में आशाओ / संगीनियो के द्वारा सर्वे करने में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके उपरान्त सी०एच०ओ० और रोग विशेषज्ञों की भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी।उक्त कार्यशाला में डॉ० कपिल देव, अपर मुख्य चिकित्सधिकारी, श्रीमति शिवांका गौड नोडल अधिकारी एन०सी०डी० सेल, राजकीय मैडिकल कॉलेज सहारनपुर, से आये डॉ चेतना यादव सहायक आचार्य (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ० विरेन्द्र कुमार आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, डॉ कपिल कुमार आचार्य एवं विभागाध्यक्ष (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ) और डॉ संजीव कुमार सहायक आचार्य (दंत रोग विशेषज्ञ), जनपद एवं ब्लॉक स्तर से आये दंत सर्जन और एन०टी०सी०पी० सहारनपुर से एफ०एल०सी० लोहित भारती, साइक्लोजिस्ट बुशरा अन्सारी, सोशल वर्कर श्रीमति कविता कुमारी, डी०ई०ओ० अकुँर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ