Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का हुआ र्गठन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का हुआ र्गठन

गौतम चौधरी को अध्यक्ष, सुधीर सैनी महामंत्री जबकि श्यामवीर पंवार को सर्वसम्मति से किया कोषाध्यक्ष नियुक्त

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें गौतम चौधरी को अध्यक्ष, सुधीर सैनी महामंत्री जबकि श्यामवीर पंवार को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया। 

 हाइवे स्थित पूर्व अध्यक्ष अनुज शर्मा टिंकू के कार्यालय पर आयोजित व्यापारियों की बैठक में पहुँचे संगठन के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन की अध्यक्षता में संगठन की नगर इकाई का पुनर्गठन करते हुए सर्वसम्मति से गौतम चौधरी को नगरध्यक्ष, सुधीर सैनी को महामंत्री व श्यामसिंह पंवार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि संगठन के पूर्व अध्यक्ष अनुज शर्मा (टिंकू) को मुख्य संरक्षक बनाया गया है। इस अवसर पर शीतल टण्डन ने कहा कि व्यापार संगठन व्यापारियों की समस्याओं को निपटाने का काम करता है।व्यापारी एकता ही संगठन की नींव है। उन्होंने व्यापारियों से एकजुटता की अपील करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह संगठन 50 वर्षों से सबसे ज्यादा सक्रिय है और प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद किरण के नेतृत्व में कार्य कर रहा है। बैठक में व्यापारियों ने संगठन की नवनियुक्त इकाई के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बधाई दी है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संयम सेठ, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा, इरशाद एडवोकेट, नीरज जैन, राजकुमार पंवार, तौसीफ अहमद, कुलबीर सिंह, अमरदीप पंवार, तरुण ठाकुर, शशांक जैन, निशांत सैनी, सुशांत सैनी, नवाब सिंह, अरुण चौधरी आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मानव कल्याण मंच ने किया आर्थिक रूप से कमजो