देवबंद रोड व शहरीपुल से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देवबंद रोड व शहरीपुल पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।प्रशासन द्वारा जल्द ही अतिक्रमण न हटाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है।
अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि रामपुर मनिहारान में मुख्य मार्गो पर हो रहे भयंकर अतिक्रमण से क्षेत्र की जनता त्रस्त है।आए दिन इन मार्गों पर भयंकर जाम लगा रहता है और अक्सर विवाद हो जाता है।ज्ञापन में देवबंद रोड पर लगने वाले सभी ठेलों को तुरंत हटाने,शहरीपुल व उसके आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए जाने व हटाए गए अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न होने देने की माँग की गई है।ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जल्द से जल्द सभी बिंदुओं पर कार्रवाही की माँग करता है।यदि शीघ्र कार्रवाही नहीं होती तो अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल स्वयं इस अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेगा जिसके कारण कोई अप्रिय घटना होने पर प्रशासन ज़िम्मेदार होगा। इस दौरान ज़िला महामंत्री डॉ अजय सैनी,रोहित रोहिला,सचिन,अंकुश,अवनीश,मिंटू पाल,सन्दीप, प्रतीक,अभिषेक,रोहित,अजय आशु,सोनू,विराट,रितिक,आंनद,गौतम,आदित्य आदि काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ