जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर - उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हो गया। प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अलंकार किशोर ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग, क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा, सचिव अलंकार किशोर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सचिव अलंकार किशोर ने बताया की प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित हुए मुकाबलो में अंडर 11 बालक वर्ग मे विजेता इवान वाधवा एवं उप विजेता आहिल अली, अंडर 13 बालक वर्ग मे विजेता सोहम ग्रोवर, उप विजेता सक्षम त्यागी, अंडर 13 बालिका वर्ग मे विजेता आरना दुआ, उप विजेता आरवी चौधरी, अंडर 15 बालक वर्ग मे विजेता जीतामन सिंह, उप विजेता अर्चित माहेश्वरी, अंडर 15 बालिका वर्ग मे विजेता डिंपल, उप विजेता साक्षी, अंडर 17 बालिका वर्ग मे विजेता सलोनी, उप विजेता अन्वेषा रही।सचिव अलंकार किशोर ने बताया की जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 24 अगस्त 2025 तक चलेगी। प्रतियोगिता का समापन 24 अगस्त को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा। प्रतियोगिता मे चिराग गुप्ता, तेजस्वी चौहान, मनन अरोड़ा, ईशान छाबड़ा, हर्षिता टक्कर, कनव पंवार आदि का सहयोग रहा। प्रतियोगिता का संचालन पुष्पेंद्र सैनी के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
0 टिप्पणियाँ