Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर देशभक्ति ओर कृष्ण लीला का रोमांचकारी संगम गूंजे

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर देशभक्ति ओर कृष्ण लीला का रोमांचकारी संगम गूंजे

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर- शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगत सिंह संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के जोशीले जोश और जुनून से भरे क्रांतिकारी मंच संचालन में देर रात्रि तक प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मंदिर गौशाला नुमाइश कैम्प में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम हुआ

उदघाटन पूज्य साध्वी उपासना बाई जी व समाजसेवी ठाकुर गजराज सिंह ने रिबन काटकर ध्वजारोहण कर किया इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुम्बर, मेयर डॉ अजय कुमार सिंह महामंडलेश्वर जोगेंद नाथ, शीतल बिश्नोई महानगर अध्यक्ष भाजपा, योग चुघ महानगर महामंत्री भाजपा, समाजसेवी जयराम गौतम, व्यापारी नेता महेश नारंग, यशपाल मैनी समाजसेवी, अश्वनी सुखीजा, रविन्द्र मिगलानी, अनिल रसवंत आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाए 

*********************************************

वही श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर राष्ट्रीय लोक दल खेल खेल प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक के पोत्र आविर्भाव मलिक को घर के मंदिर में कान्हा के रूप में सजा कर बैठाया गया और वजीर विहार सहारनपुर के लोगों ने इसकी सराहना की

इसके बाद कान्हा जी को भोग लगाकर वंशिका मलिक ने अपनी पूजा कीवह परिवार के लोगों ने भी इसकी सराहना की, इस कान्हा जी को अरविंद मलिक की पुत्रवधू वंशिका मलिक ने सजाया, और सभी मोहल्ले वालों वह परिवार वालों ने इसकी सराहना की,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दर्जन भर किसानों के खेतों पर लगे विद्युत उपकरणों को अज्ञात चोरों ने किया चोरी