Ticker

6/recent/ticker-posts

दर्जन भर किसानों के खेतों पर लगे विद्युत उपकरणों को अज्ञात चोरों ने किया चोरी

दर्जन भर किसानों के खेतों पर लगे विद्युत उपकरणों को अज्ञात चोरों ने किया चोरी

रिपोर्ट नाजिम निजामी

नकुड़-एक ही रात में एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतों पर लगे विद्युत उपकरणों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया,जिससे किसानों में रोष है। कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर चोरी के खुलासे की मांग की गई है। 

थाना क्षेत्र के गांव सिरसका में चोरों ने एक ही रात में दर्जन भर से अधिक किसानों के खेतों से मोटर के केबल,स्टार्टर,स्टार्टर का तेल सहित अन्य उपकरण चुरा लिए। घटना से सभी किसान आक्रोशित है और जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग कर रहे हैं। भाजपा नगर मंडल महामंत्री अवनीश चौधरी ने बताया कि घटना के बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई,जिस पर थाना नकुड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन की ,अवनीश चौधरी ने बताया कि गांव के जयपाल सिंह,रफल सिंह,जोनी प्रकाश,अमित,रामपाल वेदपाल,धर्मपाल,देवी सिंह अवनीश आर्य,गोवर्धन सिंह आदि किसानों के खेतों से यह विद्युत उपकरण चुराए गए हैं जिसकी बाबत जानी पुत्र यशपाल की ओर से कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर चोरी के खुलासे की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दर्जन भर किसानों के खेतों पर लगे विद्युत उपकरणों को अज्ञात चोरों ने किया चोरी