महर्षि दयानंद कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-स्टेट हाईवे 59 बडुली में फ्लाईओवर के नीचे स्थित महर्षि दयानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 79वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, कॉलेज चेयरमैन मतलूब अहमद, सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड शारिक मलिक, प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पंवार, नरेश चौधरी व वासिल मलिक ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी जिसमें देश के बहुत से वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी इसलिए हमें उन सभी अमर शहीदों को नमन करना चाहिए और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। कॉलेज चेयरमैन मतलूब अहमद ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है लेकिन भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा तभी हमारा देश श्रेष्ठ और विकसित भारत बन सकेगा। इस अवसर पर छात्र छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर चेयरमैन नौशाद आलम, डॉ. अरविंद राठी, डॉ. अक्षय कुमार, अर्जुन कुमार, दानिश मलिक, अंकित, सुखपाल, आशु कुमार, रामेश्वर, बलजोर सिंह, गुलफशा, पूजा वालिया, दीपांशी व पूजा सैनी समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ