Ticker

6/recent/ticker-posts

द दून वैली पब्लिक स्कूल में वंदन मित्तल हेड बॉय एवं मुस्कान त्यागी बनी हेड गर्ल

द दून वैली पब्लिक स्कूल में वंदन मित्तल हेड बॉय एवं मुस्कान त्यागी बनी हेड गर्ल

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-द दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों में नेतृत्व व टीम भावना कार्य क्षमता एवं विकास हेतु हर वर्ष की भाँति एक भव्य इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी विशेष आमंत्रण दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी, क्वालिटी डायरेक्टर श्रीमती अर्चना शर्मा जी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल जी, उप-प्रधानाचार्य श्री हरदीप सिंह जी तथा अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । तत्पश्चात् मधुर स्वागत गीत ने वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मार्च पास्ट के उपरांत सत्र 2025-26 के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी की अध्यक्षता में वंदन मित्तल को हेड बॉय, मुस्कान त्यागी को हेड गर्ल के साथ अक्षित शर्मा व सिया को स्कूल कैप्टन, ओजस भटेजा व रिधिमा को स्कूल वाइस-कैप्टन, अमन पुण्डीर व अनुष्का शर्मा को स्पोर्ट्स कैप्टन, तल्हा तस्लीम व र्कीति पुण्डीर को डिसिप्लिन कैप्टन तथा अनंत गोयल व नदा रज़ी को कल्चरल  कैप्टन चुना गया। 
इस अवसर पर इग्निस से शिवांश त्यागी, एक्वा से समीर, ऐरीज से विदुषी पंवार, टेरा से सौम्य शर्मा तथा दिवम हाउस से शाकिर को कैप्टन चुना गया। प्रत्येक हाउस से वाइस-कैप्टन व प्रिफेक्टस भी चयनित किए गए। इसके बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ ली जिसमें उन्होंने विद्यालय के आदर्शों का पालन करने, अनुशासन बनाए रखने और नेतृत्व की जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने अपने संबोधन में नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेतृत्व एक जिम्मेदारी है, जिसे निभाने के लिए अनुशासन, समर्पण और मेहनत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यालय का गौरव बढ़ाने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के साथ ही हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।अभिभावकों की ओर से भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए गए, जिसमें उन्हें मेहनत, समय प्रबंधन और ईमानदारी को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का संचालन मेघना पुण्डीर, शैलीन व सना ने सफलता पूर्वक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

योगी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 रुपए कुंतल तत्काल घोषित करें-भगत सिंह वर्मा।