Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर मंडल की कराटे टीम में चयन होने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

सहारनपुर मंडल की कराटे टीम में चयन होने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त कराटे एसोसिएशन ऑफ़ सहारनपुर के द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कराटे खिलाड़ियों का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। । 

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ सहारनपुर के सचिव एवं कोच नंदकिशोर ने बताया कि 07 अगस्त 2025 को बालक एवम बालिकाओ की माध्यमिक विद्यालयो की मण्डलीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। उन्होने बताया कि माध्यमिक विद्यालयो की मंडलीय कराटे प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को चयन मेरठ मे होने वाली राज्य कराटे प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर मंडल की टीम में किया गया। 
कराटे कोच नंद किशोर ने बताया कि शांति नगर स्थित कराटे एकेडमी मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कराटे खिलाडी गणेशा, योगेश प्रताप सिंह, जाकिया, साक्षी, निधि, अंशिका, सोफिया, सानिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कराटे एसोसिएशन ऑफ़ सहारनपुर के अध्यक्ष पुष्कर सिंह पुंडीर व सचिव नंदकिशोर के द्वारा खिलाड़ियो का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कराटे कोच नंदकिशोर ने कहा कि राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सहारनपुर के कराटे खिलाड़ी पदक जीत कर सहारनपुर मंडल का नाम जरूर रोशन करेंगे। इस अवसर प्रेरणा, राधिका, एकता, अनुराधा,,सुरेश कुमार, अंकुर, भावना, नाजिश, नौशीन, निधि ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कराटे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

द दून वैली पब्लिक स्कूल में वंदन मित्तल हेड बॉय एवं मुस्कान त्यागी बनी हेड गर्ल