Ticker

6/recent/ticker-posts

दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज ने मनाया अपना 76 वां स्थापना दिवस

दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज  ने मनाया अपना 76 वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज का 76 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कालेज परिसर में आयोजित यज्ञ के यजमान प्रबंधक पूनम कृष्णा रही।‌ कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजय गर्ग रिटायर्ड आईजी उत्तर प्रदेश रहे। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वर्ष 2024-25 में कक्षा 10 और 12 की विद्यालय में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को प्रबंध समिति की ओर से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब गंगोह ग्रेटर द्वारा वर्ष 2024-25 की कक्षा एक से 12 तक की प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमोद गोयल द्वारा पुरस्कृत किया गया। डिंपी बुक स्टोर के सौजन्य से शुभम अग्रवाल द्वारा कक्षा 10 तथा 12 की प्रथम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कालेज प्रबंधक द्वारा डॉ. वी के गर्ग छात्रवृत्ति के बारे में सूचित किया गया। 
जिसमें कक्षा 6 से 12 तक की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। कालेज में कक्षा 10 तथा 12 में कला विषय में उत्कृष्ट शिक्षण के लिए नीरा शर्मा को सम्मानित किया गया। पूर्व प्रबंधक योगेंद्र गर्ग द्वारा अपनी माता की पुण्यतिथि पर कालेज को 31000 रुपए की सहयोगराशि प्रदान की। सर्वाधिक उपस्थिति के लिए अध्यापिका बिंदु अरोड़ा व श्वेता को पुरस्कृत किया गया‌। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनुज गर्ग को भी सम्मानित किया गया। पल्लवी सिंह द्वारा वर्ष 2024 के शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी गई। विशिष्ट अतिथि ने सभी छत्राओं को सशक्त बनाने तथा सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राकेश गर्ग, सुनील रीना गर्ग, निशा गुप्ता, रमेश चंद्र गर्ग, डॉ राकेश गर्ग,  सुहैल खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल की कराटे टीम में चयन होने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत