तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-स्टेट हाईवे 59 कोटा बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर सड़क पार कर रहे हैं एक व्यक्ति की अज्ञात कार की टक्कर लगने स दर्दनाक मौत हो गई तथा चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सतपाल सिंह पुत्र रामकिशन आयु करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम भारापुर थाना गागलहेड़ी मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे अपने किसी काम के लिए गांव कोटा के बसअड्डे पर आया था कि जैसे ही वह स्टेट हाईवे पार करने लगा तो उसे नागल की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिजन तथा पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ