Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस 

रिपोर्ट सुहैल खान

सहारनपुर-स्वतंत्रता दिवस की 79 वर्ष गांठ पर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं ध्वजारोहण किया गया इस दौरान सभी लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण दबाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता का संकल्प लिया।

आज रेलवे रोड स्थित उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी के शहीदों को भारत का गर्व बताते हुए कहा कि आज हम उन्हीं की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं ऐसे में हमें उनकी कुर्बानी को कभी भूलना नहीं चाहिए यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इनके अलावा प्रांतीय सचिव वह जिला संयोजक नफीस थानवी संरक्षक एम आजाद अंसारी सुधीर भारती, भारत भूषण ने भी शूरवीरों को नमन करते हुए कहा कि वह हमारी आजादी के सूत्रधार थे जिन्होंने अपनी जान गंवाकर हमें आजादी दिलाई ऐसे महान सपूतों को हमें सदैव याद रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए। इस दौरान राष्ट्र की एकता अखंडता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया इस दौरान राष्ट्रगान भी किया गया। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक सतबीर सिंह माना, जिला महासचिव एम ए खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमिर खान, उपाध्यक्ष निसार सिद्दीकी मोहम्मद एम इरफान,  महिपाल सिंह सुधीर कुमार, कानूनी सलाहकार नासिर हैदर जैदी, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर गुलशेर अहमद, महानगर उपाध्यक्ष प्रवीण वर्मा महानगर सचिव सचिन गोयल विधि सचिव रमन गुप्ता संगठन सचिव रमेश यादव, सचिव मोहम्मद फहीम थानवी, मोहम्मद इस्लाम हरिओम सैनी जोगिंदर कल्याण संदीप कुमार सदस्य धर्मेंद्र अनमोल मोहम्मदआरिश सुखपाल सैनी अब्बास जैदी श्रीमती सपना ठाकुर श्रीमती मंजू मल्होत्रा मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस