दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे विद्यालय के उप प्रबंधक श्री राकेश गर्ग, कमेटी सदस्य श्री राजेश 'काका' और श्री सुनील गर्ग ने संयुक्त रूप से सम्पन्न किया।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति समूह नृत्य और रंगारंग नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और अधिक भावनात्मक बना दिया। "हमारा लोकतंत्र, हमारा अभियान" विषय पर छात्राओं ने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप प्रबंधक श्री राकेश गर्ग ने कहा, "हमारा भारत देश आज सफलता की ऊँचाइयों को छू रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से युवा शक्ति को सशक्त और प्रशिक्षित किया जा रहा है।"कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरा शर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का हार्दिक आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ