Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस रैली का भव्य आयोजन

प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस रैली का भव्य आयोजन

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, गंगोह द्वारा 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वतंत्रता दिवस रैली का आयोजन किया गया, जिसने गंगोह नगर के वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक श्री हितेश मित्तल और प्रधानाचार्या श्रीमती शालू चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि महंत सुशील शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिसमें श्री अरविंद पाल सिंह कपूर, प्रबंधक श्री हितेश मित्तल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शालू चौधरी उनके साथ उपस्थित थे।

रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्या श्रीमती शालू चौधरी तथा समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं ने किया। इस रैली में लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें थल सेना, जल सेना, वायु सेना की वेशभूषा, 28 राज्यों की पारंपरिक पोशाक और तिरंगे के रंगों के अनुरूप आकर्षक ड्रेस पहने छात्र-छात्राएं शामिल थे। विद्यार्थियों ने तिरंगे झंडे, संदेश-पट और जोशीले देशभक्ति नारों के साथ नगरभर में अनुशासित मार्च किया।
रैली रामबाग स्थित विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शिव चौक, सब्जी मंडी, लाला गोटी, झगड़ा मंदिर, सर्राफा बाजार, दूधला रोड, ननोता चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। मार्ग में लायंस क्लब, जय हिंद संस्था सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और जलपान की व्यवस्था की।रैली के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती शालू चौधरी ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने देशभक्ति और उत्साह के साथ भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस