दून हिल्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने ब्रेन बूस्टेबल सुपर मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में जीते मेडल और ट्रॉफी।
रिपोर्ट समीर चोधरी
देवबंद- दून हिल्स एकेडमी, देवबंद के छात्र-छात्राओं ने सहारनपुर स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ब्रेन बूस्टेबल सुपर मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें टेबल्स रेजिटेशन, अबेकस, चैंपियन, और मैथमेटिक्स जैसे विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखा गया। प्रतियोगिता में दून हिल्स एकेडमी के कुल 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।कक्षा 9 की छात्रा वर्णिका ने टेबल्स रेजिटेशन चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त अथर्व राणा, आयुष राणा, और पूर्णिका ने भी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सराहना प्राप्त की।विद्यालय के निदेशक तनुराज वर्मा और प्रधानाचार्या अंजलि वर्मा ने विजयी विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अंजलि वर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर मेहनत करनी चाहिए। प्रतियोगिताएं न केवल उनकी प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं की सफलता पर प्रसन्नता जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ