Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईटेंशन लाईन के टूटे तार की चपेट में आकर 12 भेड़ों की मौत।भेड़ पालक को लाखों का नुकसान।नकुल चौधरी व राजू चौधरी ने प्रशासन से मदद दिलाने का दिया आश्वासन

हाईटेंशन लाईन के टूटे तार की चपेट में आकर 12 भेड़ों की मौत।भेड़ पालक को लाखों का नुकसान।नकुल चौधरी व राजू चौधरी ने प्रशासन से मदद दिलाने का दिया आश्वासन

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भेड़ें चरा कर लौट रहे एक भेड़ पालक की 12 भेड़ें हाईटेंशन लाईन के टूटे पड़े तार की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई।ये देख भेड़ पालक बदहवास हो गया।सूचना पर चकवाली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी व भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष राजू चौधरी मौक़े पर पहुँचे और भेड़ पालक को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मदद कराने का आश्वासन दिया।

क्षेत्र के गाँव चकवाली निवासी सागर पाल पुत्र बालेश रविवार की शाम को अपनी भेड़ें चरा कर घर वापस लौट रहा था।गाँव मुंडीखेड़ी के निकट हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था।जिसकी चपेट में आने से सागर पाल की 12 भेड़ों की मौत हो गई।एक साथ 12 भेड़ों की मौत देख भेड़ पालक सागर बदहवास हो गया।सूचना मिलने पर चकवाली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजसेवी नकुल चौधरी व भाकियू तहसील अध्यक्ष राजू चौधरी,विश्वास चौहान, सतेंद्र कुमार,उदय सिंह, जोगेंद्र आदि मौक़े पर पहुँचे और भेड़ पालक सागर पाल को सांत्वना दी।नकुल चौधरी व राजू चौधरी ने सागर पाल को आश्वासन देते हुए कहा कि वह प्रशासन से उसे मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।भेड़ पालक सागर पाल ने बताया कि भेड़ पालन करके ही वह अपने परिवार का पालन पोषण किया करता है।एक साथ 12 भेड़ों की मौत से उसे लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ था और मानसिक आघात लगा है।भेड़ों की मौत से भेड़ पालक सागर पाल के परिवार में भी दुख का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री जी ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा