Ticker

6/recent/ticker-posts

चकमार्ग बहाली को लेकर भाकियू रक्षक की प्रेस वार्ता, सहयोग के लिए शासन प्रशासन तथा क्षेत्र वासियों का जताया आभार

चकमार्ग बहाली को लेकर भाकियू रक्षक की प्रेस वार्ता, सहयोग के लिए शासन प्रशासन तथा क्षेत्र वासियों का जताया आभार

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल-किसानों के चकमार्ग की बहाली को लेकर रविवार को कस्बे के एक संस्थान पर भाकियू रक्षक के कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ताकार शासन प्रशासन तथा क्षेत्रवासियों द्वारा मिले सहयोग का आभार जताया 

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 3 वर्ष पहले डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर परियोजना रेल माल गलियारा योजना के अंतर्गत किसानों के करीब 7 किलोमीटर लंबे गांव खटोली से गांव पांडोली फाटक तक किसानों के चकमार्ग को भी सम्मिलित कर लिया गया था जिसकी बहाली को लेकर किसान संगठन तथा क्षेत्र वासियों ने करीब 82 दिन धरना प्रदर्शन के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम वर्मा के के प्रयास के बाद किसानों को चकमार्ग मिलने का आश्वासन दिया गया था और प्रक्रिया लंबी होने के कारण और संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रयास से रेलवे ने किसानों के चक मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कर क्षेत्र वासियों को उनका चकमार्ग देने का काम किया है उन्होंने बताया कि गांव खटोली, सधारणसिर, पहाड़पुर तथा मीरपुर मोहनपुर के करीब 93 किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है जिसका मुआवजा शीघ्र ही किसानों के बैंक खाते में आ जाएगा उन्होंने बताया कि चकमार्ग बहाल होने तक अनेक समस्याएं सामने आई है लेकिन सभी का मुकाबला करते हुए क्षेत्र वासियों को चकमार्ग दिलाया गया है। चकमार्क बाहल होने से जहां क्षेत्र वीडियो में खुशी की लहर दोडी है तो वहीं हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा। बताते चलेकि चक मार्ग बहाली को लेकर किया गया 82 दिन धरना प्रदर्शन के समय चौधरी वीरेंद्र सिंह भाकियू तोमर के प्रदेश पदाधिकारी पद पर रहकर किसने की सेवा कर रहे थे लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने भाकियू रक्षक नामक संगठन बनाकर वह किसानों के उत्पीड़न की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रेस वार्ता में जितेंद्र चौधरी ,सुनील शास्त्री, राहुल फौजी ,गजेंद्र नौसरान ,राम मेहर सिंह, मोहित, सुबे सिंह, शाह आलम, उदित व परविंदर समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चकमार्ग बहाली को लेकर भाकियू रक्षक की प्रेस वार्ता, सहयोग के लिए शासन प्रशासन तथा क्षेत्र वासियों का जताया आभार