बेख़ौफ़ अज्ञात चोर ने घर के बाहर खड़ी बुलेट बाईक चुरा कर पुलिस को दी चुनोती।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जाँच में जुटी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-बेख़ौफ़ अज्ञात चोर ने बुलंद हौसले के साथ एक घर के बाहर खड़ी लॉक लगी बुलेट बाइक चुरा कर पुलिस को चुनोती दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक व आरोपी की तलाश जारी कर दी है।
चोरों के हौसले बुलन्द से होते जा रहे हैं। इस्लामनगर रोड मौहल्ला महल मक्का मस्जिद के निकट रहने वाले फरमान पुत्र अमीर अहमद ने बताया कि आए दिन की तरह वह अपनी बुलेट बाइक यूपी 11 सी डब्लू 7647 को घर के दरवाजे के बाहर लॉक कर अपने घर जाकर सो गया। सुबह उठ कर देखा तो बाइक ग़ायब देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने बाइक को आस पास तलाश की लेकिन कोई पता न लग सका। घर के पास ही में सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो एक अज्ञात युवक बाइक चोरी कर ले जाता नजर आ रहा है।हालांकि चोर की तस्वीर साफ नजर नही आ रही है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाही की माँग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।पिछले दिनों मण्डपम पैलेस के सामने स्मार्ट मीटर कार्यालय से भी अज्ञात चोर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए थे।सवाल ये है कि अगर पुलिस रात्रि गश्त करती है तो ये चोर कैसे चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं?
0 टिप्पणियाँ