Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक एक मकान में फंदे से लटका हुआ मिला युवक का शव

तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक एक मकान में फंदे से लटका हुआ मिला युवक का शव

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव एक मकान में फंदे से लटका हुआ मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

घटना कस्बे के मौहल्ला महल नई बस्ती की है जहाँ एक युवक का शव पास ही बंद पड़े एक मकान में फंदे पर लटका हुआ मिला तो परिजनों सहित मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।मृतक की पहचान लगभग 27 वर्षीय परवेज पुत्र इरफान के रूप में हुई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से घटना की जानकारी ली।परिजनों का आरोप था कि उनके बेटे परवेज ने अपने ससुरालजनों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है। बताया कि वे मूलरूप से क्षेत्र के गांव भांकला के रहने वाले हैं और कुछ समय पहले ही यहाँ आकर रहने लगे। परवेज की शादी चार साल पहले नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव रणदेवा निवासी युवती के साथ हुई थी।  आरोप है कि परवेज के साथ शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी व उसके मायके वालों का तनाव चल रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया और कुछ समय बाद ही अपने मायके में चली गयी और बुलाने पर भी वापस लौट कर नहीं आयी।कुछ लोगों ने बताया कि परवेज के ससुराल वालों ने घर में आकर उसके साथ मारपीट की जिससे आहत होकर वह लापता हो गया था परिजनों ने जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मौहल्लेवासियों में शोक व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चकमार्ग बहाली को लेकर भाकियू रक्षक की प्रेस वार्ता, सहयोग के लिए शासन प्रशासन तथा क्षेत्र वासियों का जताया आभार