कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चन्द्र जीत सिंह निक्कू व कांग्रेस की नगर विधानसभा प्रत्याशी रही श्रीमति सुखविंदर कौर ने सैकड़ो महिलाओं की दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप राणा की अध्यक्षता में कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चन्द्र जीत सिंह निक्कू व कांग्रेस की नगर विधानसभा प्रत्याशी रही श्रीमति सुखविंदर कौर के संयोजन में सैकड़ो दलित समाज की महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल जी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है । एनी बेसेंट से लेकर इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, प्रतिभा पाटिल, मीरा कुमार, अंबिका सोनी, मारग्रेट अल्वा, प्रियंका गांधी, इसके उद्धारहण है ।जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि इन महिलाओं के आने से ये साबित हो गया कि डबल इंजन की सरकार से महिलाओं का मोह भंग हो गया ।सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने मातृ शक्ति को विश्वास दिलाया कि उनके सम्मान की लड़ाई संगठन लड़ेगा और संगठन में महिलाओं को विशेष सम्मान और जिम्मेदारी दी जाएगी ।चंद्र जीत सिंह निक्कू और सुखविंदर कौर ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा से जुड़े धर्माचार्य महिलाओं और बेटियो का चरित्र हनन कर रहे है यह घोर निंदनीय है और इस पर भाजपा की खामोशी इस बात का सबूत है की इन नेताओं को उनके संगठन और भाजपा नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है । उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल बंद करने और दलितों, पिछड़ो व अल्पसंख्यक समुदाय के वोट पूरे भारत में काटे जाने की भाजपाई नीति का हम डटकर मुकाबला करेंगे और पीड़ितों को न्याय मिले यह सुनिश्चित करेंगे ।परवीन चौधरी और वरुण शर्मा इमरान कुरैशी ने भी कांग्रेस में शामिल होने वालो का स्वागत किया । रीता, गिरीश बब्बर ने कहा कि हम दलित समाज के लोग भटके हुए थे हमे कांग्रेस एक ऐसा मंच उपलब्ध करा रही है जो हमें दलितों के लिए संघर्ष करने और उन्हें न्याय दिलाने में सहायक साबित होगा । हम राहुल गांधी जी और खड़गे जी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ेंगे । सहारनपुर सांसद ने भी शामिल होने वालो को दूरभाष पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन सभी को सम्मान देते हुए जिम्मेदारी भी दी जाएगी ।निश्चित रूप से 2027 में कांग्रेस बेहतर परिणाम देगी ।आज शामिल होने वालो में रीता, गिरीश के अलावा सरदार अमनदीप सिंह, नीतू सिंह, राजदुलारी, पूजा, सुनील, मोना, अनिता, रूबी, रामदासी, रेखा, जगवती, ऊषा देवी, भगवती, अरुणा, मोनिका, रंजू, पिंकी, रीमा, ज्योति, सुषमा, कविता, शिवकुमार, गंगा राम, भोज राज, बाबू राम, जसवंत सिंह, हुक्म सिंह, सोनू, अमित आदि शामिल रहे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरि ओम मिश्रा, सोमपाल कश्यप, नसीब ख़ान, प्रभजीत सिंह, अश्वनी शर्मा, उपमा सिंह, अश्वनी ठाकुर, शर्मिष्ठा, पल्लवी, कुलवंत कौर आदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ