नौजली में सड़क निर्माण कार्य में शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर
प्रधान बोले ग्राम पंचायत निधि से बनवाई सड़क, तो नौशाद ने की मुख्यमंत्री से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दानियालपुर उर्फ नौजली में हुए सड़क निर्माण कार्य में उस वक्त बड़ा मोड आ जब ग्राम प्रधान ने प्रेसवार्ता की जिससे आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
गांव नौजली में ग्राम प्रधान इंतखाब द्वारा समर्थकों संग अपनी बैठक पर प्रेसवार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया उनके द्वारा 31 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत निधि द्वारा एक सड़क का निर्माण कार्य करता गया था लेकिन गांव के ही नौशाद आलम ने उक्त सड़क पर करीब एक साल बाद अपना शिलापट लगवाकर उसे अपने द्वारा निर्मित होना बताया है जोकि बिल्कुल फर्जी व निराधार है उन्होंने समर्थकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए जांच के उपरांत दूध का दूध पानी का पानी होने की बात कही साथ ही उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उसे (नौशाद) को प्रधानी का ख्वाब है तो अपनी मां से सोसायटी डेलीगेट का इस्तीफा दिलवाकर अपने दम पर चुनाव जीतकर दिखादे तो वह प्रधान से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने तीसरी बार भी प्रधान बनने का सपना बनते हुए सारे प्रकरण को आगामी ग्राम पंचायत चुनाव का स्टंट बताया है। वहीं नौशाद आलम ने भी प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि अजीब समय है जब भलाई करने वाले पर भी आरोप लगा रहे है लेकिन समाजसेवा करना उनका शौक है जिससे वह गांव में अभी तक मकान आदि बनवाकर अनेकों कार्य करा चुके है और बीते 20 मई 2024 को मोहर्रम के मकान वाली गली में भी सड़क निर्माण कार्य कराया था लेकिन प्रधान द्वारा अधिकारियों को झांसे में रखकर मेरे द्वारा निर्मित सड़क की धनराशि निकालकर सरकारी धन को डकार गया है जिसकी जांच होनी जरूरी है जिससे कि सच्चाई सबके सामने आ सके। क्योंकि ग्राम प्रधान उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन वह समाजसेवा करने के कार्य से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कहते हुए सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ