Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व शिक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व शिक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वह शिक्षकों ने विश्वविद्यालय से निकाली सम्मानजनक तिरंगा यात्रा रैली का शुभारंभ अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन, कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिन्बे, कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारीऔर यूनानी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर रेहान शफी के कर कमलों द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी व छात्र कल्याण अधिष्ठाता की टीम के संयोजन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह ने कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान भारत के प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गर्व की भावना को जागृत करने का एक सशक्त प्रयास है। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की बलिदान गाथा, देश की विविधताओं में एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। जब हर घर पर तिरंगा लहराता है, तो यह संदेश देता है कि हम सब भारतीय एक सूत्र में बंधे हैं और अपने राष्ट्र की गरिमा व अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तैयार हैं। यह पहल न केवल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों को गौरवपूर्ण बनाती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी देश के प्रति प्रेम और सम्मान का पाठ पढ़ाती है। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा के स्वयंसेवकों के साथ डायरेक्टर आई क्यू ए सी प्रोफेसर संजय कुमार, डीन फार्मेसी कॉलेज प्रोफेसर उमेश कुमार, डीन टेक्नोलॉजी स्कूल प्रोफेसर मोहम्मद मज़हर अफज़ल, चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम, डॉ अनूप, शशांक, डॉ रीना, फातिमा परवीन, जोगिंदर व विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर पहुंचे खिलाड़ी