घर में घुसकर महिला के वेश में युवती पर चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-थाना नागल क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंझेड़ी में शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिला का वेश बदलकर आए एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती पर चाकु से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर शराबा सुनकर आए परिजन तथा ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायल युवती को नागल अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित इदरीश ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम करीब 8:30 बजे उसकी बेटी आयशा घर के एक कोने में बने शौचालय में शौच के लिए गई थी वहां पहले से ही महिला के वेश में बैठे एक युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात हमलावर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ