पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पिता को शोकसभा में नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट एसडी गौतम
बेहट-तहसील बेहट क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सढ़ोली कदीम व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम के पिताजी की शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बेहट क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस में आयोजित शोकसभा में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक दलों से पहुंचे अतिथियों ने कहा कि स्व: सोमनाथ जी का जीवन सादगी भरा रहा है और जो संस्कार उन्होंने अपने परिवार को दिए वह काबिले तारीफ है उनका परिवार आज अपने पिताजी सोमनाथ जी की मिलनसार छवि को आगे बढ़ाते हुए राजनीति में भी अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम ने कहा कि अपने सिर से पिता का साया जाना या परिवार से बिछड़ना बेहद ही दुखदाई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है उन्होंने सभी से अपने दिवंगत पिताजी स्व: सोमनाथ व माता स्व: बाला देवी के बताए रास्ते पर चलने की बात कही। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन गुरु गद्दी ऊन के महंत आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने भी मार्मिक संदेश भेज शोक जताया है। इस दौरान महात्मा सतीश दास खरखड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम वर्मा, पूर्व विधायक रविन्द्र कुमार मोल्हू, पूर्व विधायक नरेश सैनी, भाजपा नेता अभय राणा, ब्लॉक प्रमुख विश्वास चौधरी, पूर्व प्रमुख विजेंद्र चौधरी, आसपा नेता हाजी एहसान, प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वर दयाल, ईसम सिंह, सुनील प्रधान, डॉ. ओमपाल, अशोक कुमार, राजकुमार कर्णवाल, डॉ. सुरेंद्र चौहान, अनुज कश्यप, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, विशाल गौतम, रमेश, अंकित, रजत गौतम, प्रिंस कुमार, मेनपाल, मदनपाल, धर्मपाल, राजेश कांगड़ा व क्रिस समेत हजारों शुभचिंतक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ