भाकियू तोमर के राष्ट्रीय संरक्षक बने पंडित सतेंद्र शर्मा
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की बैठक में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया। कार्यकर्ताओं ने फूल माला और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने पंडित सतेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय संरक्षक बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि उनके संरक्षक बनने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ। पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि आमजन कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना ही उनका उद्देश्य है। भाकियू तोमर संगठन में जुड़कर किसानों की सेवा करने का काम करुंगा। इस मौके पर पवन त्यागी, दीपक तोमर, हनी बालियान, पवन त्यागी, अशोक त्यागी, चंदन त्यागी, रजत शर्मा, रहीस मलिक, राव सलीम और नौशाद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ