Ticker

6/recent/ticker-posts

गीले कपड़ों पर प्रेस करते समय लगा करंट, किशोरी की मौत

 गीले कपड़ों पर प्रेस करते समय लगा करंट, किशोरी की मौत

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-मोहल्ला खानकाह में गीले कपड़ों पर प्रेस करते समय करंट की चपेट में आकर सद्दी की बेटी नौशीन (17) की मौत हो गई। इससे परिवार में मातम पसर गया। 

खानकाह स्थित कहूनी मस्जिद के पास रहने वाले सद्दी की बेटी नौशीन आज गीले कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे अलग-अलग चिकित्सकों के पास लेकर गए। लेकिन दोनों ही जगह उसे मृत घोषित कर दिया गया। अचानक हुई बेटी की मौत से माता-पिता समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी होने पर सद्दी के घर लोगों का तांता लग गया। शाम में नौशीन को सुपूर्द-ए-खाक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू रक्षक के  कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन