Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू रक्षक के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

भाकियू रक्षक के  कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- सोमवार को कस्बे के भाटखेड़ी रोड स्थित भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित एक बैठक के दौरान क्षेत्र की समस्या संबंधी चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। 

इसी बीच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने सिटी मजिस्ट्रेट को समस्या संबंधी अवगत कराते हुए बताया कि 10 वर्षों से भीअधिक लेखपाल गांव में जमे हुई है जो निडर होकर अवैध वसूली करते हैं उन्होंने स्थानांतरण की मांग करते हुए कहा कि कस्बे के तालाबों पर अतिक्रमण होने से बरसात का पानी व्यापारियों तथा कस्बे वासियों के घरों में घुसता है तालाबों का अतिक्रमण मुक्त होना जरूरी है उन्होंने बताया कि कस्बे के बस अड्डे पर फ्लाई ओवर बनना जरूरी है ताकि कस्बे के बस अड्डे पर सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके उन्होंने अन्य मांगों को भी लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र सैनी, राहुलफौजी, गजेंद्र नौसरान, सुबे सिंह मलिक, सुनील राणा, सुनील शास्त्री, अजीत सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील रामपुर मनिहारान में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न